April Fool Status Funny / इस अप्रैल फूल ये बनाएं अपना स्टेटस, खुद भी हंसे और लोगों को भी हंसाएं


नई दिल्ली. प्रैल फूल डे यानि (April Fool Day) हंसी मज़ाक का वो दिन जब आप के किए किसी भी मज़ाक का कोई भी बुरा नहीं मानता है। भई…ये दिन है ही हंसी ठिठोली के लिए तो भला कोई बुरा माने भी तो कैसे। वही आजकल खास मौकों पर अपना वॉट्सएप, फेसबुक या इंस्टाग्राम स्टेटस लगाने का चलन है। हर कोई ऐसा करता है लिहाज़ा आप भी अप्रैल फूल डे के लिए कोई खास स्टेटस तलाश रहे होंगे ताकि आप भी कुछ अलग कर सके। लिहाज़ा हम आपके लिए कुछ खास अप्रैल फूल डे स्टेटस (April Fool Status for WhatsApp, Facebook and Instagram) लेकर आए हैं जिन्हे आप अपने फेसबुक, वॉट्सएप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
April Fool Images Funny / इस अप्रैल फूल अपनों को भेजें ये इमेजेस, बांटे खुशियां
कुछ अलग हैं ये अप्रैल फूल डे स्टेटस (April Fool Status for WhatsApp)
आपको बता दें कि ये स्टेटस बेहद अलग और शानदार हैं जो कोई भी इन्हे पढ़ेगा तो अपनी हंसी रोक नहीं पाएगा। लिहाज़ा इन्हे अपना स्टेटस बनाएं खुद भी हंसे और औरों को भी हंसाएं।
पूरे विश्व में मनाया जाता है अप्रैल फूल डे (April Fool Day 2019)
आपको बता दें कि ये खास दिन खासतौर से पश्चिमी देशों में मनाया जाता है। और भारत में भी ये पाश्चात्य सभ्यता की देन है। जो हर साल 1 अप्रैल को मनाया जाता है।
April Fool Quotes Images Funny / इस बार अपनों को भेजें ये अप्रैल फूल कोट्स इमेज
अप्रैल फूल डे स्टेटस (April Fool Day Status)
इस कदर हम आपको चाहते हैं,
कि दुनिया वाले देख कर जल जाते हैं,
यूं तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं ,
लेकिन आप थोडा जल्दी बन जाते है।
April Fool 2019
मूर्खता के इस पावन पर्व
और पवित्र त्यौहार पर
मूर्खों के सरताज को
तहे दिल से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं..
April Fool Day
मंजिल की तरफ बढ़ते चलो,
जो दिल कहे उसी राह को चुनो
पीछे वालो को आगे ना आने दो
और जो आगे हैं उनसे आगे निकलो
तभी एक अच्छे ट्रक ड्राइवर बनोगे।
April Fool Day
एक छोटा सा मज़ाक कभी कोई क्षति नहीं करता,
बल्कि यह सबके चेहरे पर मुस्कान
लाकर मानसिक दूरियों को कम कर सकता है।
April Fool 2019
इंसानों को एक दूसरे पर विश्वास करने की ज़रुरत हैं,
लेकिन ये सलाह कि अप्रैल फूल डे के दिन किसी पर भी विश्वास न करें
April Fool 2019
एक पागल था,
बिलकुल पागल था,
एकदम पागल था,
पागलों का पागल था,
लेकिन घबराओ नहीं
आपके सामने कुछ भी नहीं था..
April Fool 2019
तमाम बेवकूफों को सूचना दी जाती है,
आप तो ऐसे पढ़ रहे हैं,
जैसे ये सूचना आपके लिए हो।
April Fool 2019
April Fool Quotes Funny / अप्रैल फूल डे पर बनाएं बेवकूफ और भेजें ये अप्रैल फूल डे कोट्स
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments